TV Show : कॉलेज की दोस्त तापसी पन्नू से मिले दिल्ली के कंटेस्टेंट अंगद सिंह रान्याल

नई दिल्ली। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का ‘इंडियाज़ लाफ्टर चैंपियन’ इस वीकेंड ‘क्वॉर्टर फाइनल’ की मेजबानी करेगा। रविवार को, जज अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन के साथ ‘कॉमेडी के सरपंच’ के रूप में राजीव निगम शामिल होंगे, जिसमें तापसी पन्नू और मिताली राज स्पेशल गेस्ट्स के रूप में मौजूद होंगे। दोनों इस शो में अपनी फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ को प्रमोट करेंगे। इस मौके पर दिल्ली के कंटेस्टेंट अंगद सिंह रान्याल अपनी शादी के बाद अपने बढ़ते वजन के संघर्ष पर एक धमाकेदार सेट पेश करके सभी को गुदगुदा देंगे। एक मजेदार चर्चा में वो बताएंगे कि कैसे उन्होंने एक फिटनेस घड़ी खरीदने की कोशिश की, एक जिम ज्वाइन किया और डाइटिंग करने की कोशिश की लेकिन सब बेकार!

इस परफॉर्मेंस का मजा लेते हुए स्पेशल गेस्ट तापसी पन्नू, जो अंगद की कॉलेज की दोस्त भी हैं, कहती हैं, “मुझे पता है कि हम एक ही क्लास में नहीं थे, लेकिन मैं कॉलेज में आपसे दोस्ती कर लेती, अगर मुझे पता होता कि आप इतने कमाल के इंसान हैं। मैंने आपको कभी इतनी बात करते नहीं देखा।” चर्चा में आगे, तापसी और अंगद दोनों ने कॉलेज के अपने शुरुआती दिनों को याद किया, जहां अंगद बताते हैं कि कॉलेज में तापसी कितनी अच्छी डांसर थी। अंगद कहते थे, “बॉलीवुड ने यह देखा ही नहीं है कि वो कितनी बेहतरीन डांसर हैं। वो उस समय बड़े कलात्मक एक्ट्स करती थीं, जिसे हम समझ नहीं पाते थे लेकिन वो हर बार फर्स्ट प्राइज़ हासिल करती थीं।”