Delhi News : भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा को जैसे ही पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया, सियासी बवाल हुआ शुरू

भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा रहते हैं दिल्ली में। इनके खिलाफ एक मई को पंजाब पुलिस में शिकायत की जाती है और मामला दर्ज होता है। छह मई को पंजाब पुलिस सवेरे-सवेरे दिल्ली आती है और तेजिंदर बग्गा को जबरन हिरासत में लेती है। पिता अपहरण की शिकायत करते हैं और दिल्ली पुलिस अपहरण का मामला दर्ज करती है। दिल्ली से तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ले जा रही थी तो उसे करनाल में रोक लिया जाता है। आखिर क्या है पूरी कहानी

नई दिल्ली। सियासत में अपना हित साधन के लिए किस प्रकार से पुलिस का प्रयोग किया जाता है, वह आज भी दिखा। पंजाब पुलिस दिल्ली आई और भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा को जबरन गिरफ्तार कर लिया। वो पंजाब लेकर चली, लेकिन हरियाणा में रोका गया है। वहीं, दिल्ली पुलिस की ओर से इस मामले में अपहरण का केस भी दर्ज किया गया है। नेताओं की सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है।

दिल्ली में तेजिंदर बग्गा के पिता प्रीतमपाल ने अपने बेटे के अपहरण की बात कही है। बग्गा के पिता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला भी दर्ज कर लिया है। बग्गा के पिता प्रीतमपाल का कहना है कि पंजाब पुलिस ने उनके साथ मारपीट और बदतमीजी की है। सुबह घर पर पहले 2 पुलिसकर्मी आए जो पहले भी 2-3 बार नोटिस लेकर आए हैं। फिर अचानक 10-15 पुलिसकर्मी घर में घुसे और उसे(तजिंदर पाल सिंह बग्गा) खींचकर ले जाने लगे। वीडियो बनाने के लिए मैंने फोन उठाया तो मुझे कमरे में ले गए ।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित धमकी देने के आरोप में पंजाब पुलिस द्वारा भाजपा नेता तजिंदर बग्गा की गिरफ़्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज़ किया है। पंजाब पुलिस तेजिंदर बग्गा को गिरफ्तार मोहाली ले जा रही थी लेकिन हरियाणा में उनको रोक लिया गया है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राज्य की पुलिस ने पंजाब पुलिस के काफिले को रोक लिया है।

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ट्वीट कर बताया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी धमकी से संबंधित मामले में पंजाब पुलिस ने भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ़्तार किया है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली पुलिस को बिना किसी पूर्व सूचना दिए पंजाब पुलिस तजिंदर बग्गा को घर से अवैध तरह से गिरफ़्तार कर ले गई। पंजाब पुलिस ने उनके पिता के साथ मारपीट की और उनके पिता ने इसके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज़ की है। हमारे पास तजिंदर बग्गा की कोई जानकारी नहीं है।

भाजपा के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने कहा है कि करीब 50 पुलिस वाले बग्गा के दिल्ली स्थित घर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे अचानक घुस गए और उन्हें पकड़ कर ले घए। जिंदल ने कहा कि बग्गा ने अपनी पगड़ी नहीं पहनी थी, जब उन्होंने पगड़ी पहनने के समय मांगो तो वो भी नहीं दिया गया।

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि डॉ कुमार विश्वास ने ट्विट करके पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सचेत किया है। उन्होंने लिखा है कि ख़ुद्दार पंजाब ने 300साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया।पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं।पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो।