Delhi News : चांदनी चौक में ठेले पर प्रतिबंध, आज होगा प्रदर्शन

गोस्वामी तुलसीदास ने सदियों पहले कहा था- समरथ को नहि दोस गोसाईं। राजधानी चांदनी चौक का सौंदर्यीकरण हुआ तो मेहनतकश मजदूरों के ठेला पर अधिकारियों ने प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया। अब ठेला मजदूर हड़ताल की राह पर हैं।

नई दिल्ली। सरकार की पूरी कोशिश है कि कोरोना महामारी के दौर में सभी को रोजी-रोटी उपलब्ध हो। इसके लिए कोरोना पाबंदी में कई प्रकार की छूट दी गई है। पूरे देश में कुछ जिलों को छोड़ दिया जाए, तो जिंदगी को सामान्य करने की कोशिश जारी है। इसबीच राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध चांदनी चौक इलाके में ठेला पर प्रतिबंध लगाने का विभागीय आदेश आया है। दिल्ली सरकार के इस आदेश का वहां के मजदूर विरोध करना शुरू कर दिए हैं।

इससे हजारों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा। सरकार के इस आदेश का वहां के व्यापारी भी विरोध कर रहे हैं, लेकिन वे खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। इस संबंध में कोई भी अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। हाल ही में चांदनी चौक का सौंदर्यीकरण किया गया है, इसलिए लालकिला के सामने वाली सड़क जो चांदनी चौक तक जाती है, उस पर ठेला को प्रतिबंधित करने की बात की गई है।

ठेले पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में चांदनी चौक में ठेले पर सामान ढोने वाले हड़ताल करेंगे। एक ठेला खींचने वाले व्यक्ति ने बताया, “अधिकारियों की महीने तनख्वाह आती है, हम मज़दूर आदमी हैं, हमारी दिन की तनख्वाह आती है। हम लोग कहां जाएंगे, यह हमारी ज़िंदगी का सवाल है।