Delhi News : निर्माण कार्य बंद होने पर मजदूरों को 5 हजार देगी दिल्ली सरकार

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का असर कम नहीं हो रहा है। इसलिए सरकार की ओर से निर्माण कार्य को दोबारा रोक दिया गया है। किसी प्रकार की दिक्कत मजदूरों को न हो, इसलिए सीएम केजरीवाल ने 5 हजार देने की घोषणा की है।

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए एक बार फिर दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि निर्माण कार्य को बंद कर दिया जाए। इस क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों को रोटी की दिक्कत न हो, इसके लिए सरकार की ओर से मजदूरो ंको 5 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसकी घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार अपने स्तर पर प्रदूषण को कम करने के लिए कई कदम उठा रही है। कंस्ट्रक्शन के काम बंद होने पर सभी मजदूरों के खातें में 5-5 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। कई निर्माण स्थल ऐसे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं है तो वहां कैंप लगा कर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।


वहीं, दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 3-4 दिनों से प्रदूषण का स्तर कम हो रहा था, लेकिन आज फिर से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी दिख रही है। इसके मद्देनजर आज से कंस्ट्रक्शन का काम रोका जा रहा है। साथ ही मजदूरों को आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके लिए एक रूपरेखा तैयार की जा रही है। सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकारी कॉलोनियों से प्राइवेट बसें चलाई जाएंगी। पास के मेट्रो स्टेशन से शटल बस सर्विस शुरू होगी, जिससे लोग मेट्रो से आएं और आसानी से दफ्तर पहुंचें। उनकी कॉलोनियों से भी बस सेवा शुरू की जाएगी, जिससे लोग अपने निजी वाहन से ना आएं।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली का AQI 339 है , जो कि खराब स्थिति में आता है। कल की तुलना में ये आज काफी खराब है, बुधवार को AQI 280 था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने ये जानकारी दी है। SAFAR के मुताबिक अगले दो दिनों में हल्की हवा चलने से सुधार हो सकता है।
बता दें कि