नई दिल्ली। दक्षिण जिले के ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 6.05 बजे एचडीएफसी बैंक के ब्रांच में आग लगने के संबंध में सूचना मिली। इसके बाद मौके पर दमकल की एक-एक कर नौ गाड़ियों को भेजा गया। आग बैंक के बेसमेंट में स्थित सर्वर रूम में लगी थी और ग्राउंड फ्लोर को भी अपनी चपेट में ले लिया था।
दमकल विभाग के अनुसार घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं पुलिस आशंका जाहिर कर रही है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी होगी। फिलहाल पुलिस कारणों की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 इलाके में ही नए साल के पहले दिन एक सीनियर सिटीजन होम में आग लग गई थी, जिसमें दो बुजुर्ग महिलाओं की जलकर मौत हो गई थी।