काबुल। तालिबान के सत्ता में आने के बाद पहली बार काबुल एयरपोर्ट पर बम धमाका किया गया। खबर लिखे जाने तक 85 लोगों के मरने की सूचना है। काबुल एयरपोर्ट पर लगातार एक के बाद एक दो धमाकों से इलाके में दहशत का माहौल है। कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। इस हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली है। साथ ही उसने फिदायिनों की तस्वीर भी साझा की है।
हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने की खबर है जिसमे एक मरीन और एक नेवी मेडिक के मारे जाने की खबर है। पेंटागन की ओर से एक बयान जारी किया गया जिसमे कहा गया कि हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि एबी गेट पर धमाका हुआ है, जिसमे कई अमेरिकी और आम नागरिकों की मौत हुई है।