Lockdown : दिल्ली में एक सप्ताह और बढाया गया लाॅकडाउन

19 अप्रैल से जारी राजधानी दिल्ली में लाॅकडाउन को सरकार को ने एक सप्ताह और बढा दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि स्थिति और सामान्य होती गई, तो 31 मई से अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

नई दिल्ली। जैसी संभावना थी, उसी प्रकार का निर्णय दिल्ली सरकार की ओर से लिया गया। राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक सप्ताह के लिए और लाॅकडाउन बढा दिया गया है। इसकी घोषणा स्वयं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने की। उन्होंने कहा कि कोरोना के ख़िलाफ़ दिल्लीवासियों की कोशिशों से स्थिति बेहतर हो रही है, हमें इसी तरह अनुशासित रहना है|

रविवार को दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने ​लॉकडाउन (Lockdown) एक हफ़्ते और बढ़ाने का निर्णय लिया है। अगर मामलों के घटने का सिलसिला अगले एक हफ़्ते इसी तरह जारी रहा तो 31 मई से हम अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि आज कोरोना (COVID19)की ये वेव कमजोर होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5% के भी नीचे चली गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,600 केस आए हैं।

बता दें कि बता दें कि दिल्ली में 19 अप्रैल की रात 10 बजे से लॉकडाउन (Lockdown) लागू है। तब से लेकर अभी तक लॉकडाउन को पांच बार बढ़ाया जा चुका है। सरकार का मानना है कि अगर तुरंत राहत दी गई तो अभी तक सख्ती से जो राहत मिली है वह गड़बड़ हो सकती है। इसलिए सरकार ने दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) की अवधि एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दी है।

दिल्ली पुलिस ने लोगों को मास्क पहनने और कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए कोरोना रक्षक पहल की शुरुआत की है। पुलिस ने कहा कि हम उन लोगों को फूल दे रहे हैं, जो कोरोना के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।