नकली कीटनाशक फैक्ट्री का भंडाफोड़, किसानों को लगा रहा था चूना


नई दिल्ली।
बाहरी दिल्ली के पूठ खुर्द में नकली कीटनाशक बनाने की फैक्ट्री पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूठ खुर्द में एक जगह नकली कीटनाशक बनाने का काम चल रहा है। उसी आधार पर पुलिस की स्पेशल टीम ने उस स्थान पर छापेमारी कर नकली कीटनाशक जब्त किए। अभी खरीफ फसलों का सीजन तेजी से चल रहा है, बुआई का काम भी तेज है। ऐसे में नकली कीटनाशक का प्रयोग किसानों को भारी नुकसान में डाल सकता है। पुलिस ने इस मामले को उजागर कर नकली कीटनाशक बनाने वाले बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है।

एक शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस को मंगलवार को परमजीत सिंह नाम के एक शख्स ने नकली कीटनाशक फैक्ट्री के बारे में शिकायत की थी। परमजीत ट्रू बड्डी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बतौर असिस्टेंट मैनेजर कार्यरत हैं। वह नकली कीटनाशक की शिकायत लेकर स्पेशल स्टाफ के पास पहुंचे और अपनी शिकायत में पुलिस के स्पेशल स्टाफ को बताया कि उनके ट्रेडमार्क का गलत इस्तेमाल करते हुए बाहरी दिल्ली के बवाना में नकली कीटनाशक बनाए जा रहे हैं।

पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद बवाना के गांव पूठ खुर्द में खसरा नंबर 154, ग्राउंड फ्लोर पर छापेमारी की, जहां से नकली कीटनाशक और पैकिंग के सामान बरामद हुए। बताया जा रहा है कि बड़ी कीटनाशक कंपनियों जैसे सिजेंटा, एफएमसी, बेयर, धानुका और यूपीएल जैसी कंपनियों के नकली कीटनाशक छापेमारी में पाए गए हैं। छापेमारी के दौरान घटनास्थल से दो मजदूरों- बवाना जेजे कॉलोनी के जाकिर (27) और कादिर (27) को पकड़ा गया। दोनों मजदूरों ने बताया कि वे रोहतक के निवासी हरिओम के लिए काम करते हैं। पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और ट्रेड मार्क एक्ट के उल्लंघन मामले में धारा 420 आईपीसी और 103/104 के तहत बवाना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

इस बारे में बवाना पुलिस ने बताया कि उन्हें नकली कीटनाशक बनाने की शिकायत मिली जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली की बवाना के एक इलाके में नकली कीटनाशक बनाया जा रहा है और उसे गोदाम में जमा किया जा रहा है। इसके बाद छापेमारी की गई जिसमें बड़ी मात्रा में कीटनाशक बरामद किए गए। इसमें तीन टन माल बरामद किया गया और दो मजदूरों को गिरफ्तार किया गया। नकली कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक हरियाणा निवासी हरिओम को भी हिरासत में ले लिया। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन जारी है।

इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में बने नकली कीटनाशक की सप्लाई दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बड़ी मात्रा में की जा रही थी बाहर के क्षेत्रों में माल कहां तक जाता था, अभी इसकी जांच की जा रही है। इस बात की भी जांच हो रही है कि नकली कीटनाशक बनाने के काम में एक ही फैक्ट्री लगी थी या और भी कारखाने में इसमें लगे हैं।