मऊ। शारदा नारायन हॉस्पिटल स्थित इंदिरा आईवीएफ शारदा नारायन टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के स्थापना की 10वीं वर्षगांठ पर हॉस्पिटल व पालिका कम्युनिटी सेंटर पर भव्य आयोजन किये गए। इसमे उदयपुर के इंदिरा आईवीएफ के जनक डॉ अजय मुर्डिया को आईवीएफ मैन ऑफ़ इंडिया के सम्मान से नवाज़ा गया। इसके साथ 10 वर्ष में दो हजार से अधिक मातृत्व सुख प्राप्त करने वाली महिलाओं को सम्मानित एवं बच्चों को खिलौनों का वितरण किया गया। दंपतियों ने इंदिरा आईवीएफ को लेकर अपने अनुभव और विचार साझा किए। कार्यक्रम के अतिथिद्वय परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने मऊ के साथ ही इब्राहिमपट्टी स्थित जननायक चंद्र शेखर कैंसर इंस्टिट्यूट में चिकित्सिकीय संसाधनों की उपलब्धता पर बल देते हुए मुख्यमंत्री को लाने का आश्वाशन दिया।
रविवार रात को इंदिरा आईवीएफ शारदा नारायन टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के स्थापना की दसवीं वर्षगांठ पर शारदा नारायन हॉस्पिटल द्वारा विविध आयोजन किये गए। नगरपालिका कम्युनिटी हॉल में आयोजिटर सम्मान समारोह में डॉ अजय मुर्डिया ने कहा की इस समय देश में इंदिरा आईवीएफ के 115 केंद्र हैं। 10 वर्ष पूर्व शारदा नारायन में पांचवी इकाई के रुप में टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की स्थापना की गयी। चिकित्सा और स्वस्थ्य जागरूकता के इस अति पिछड़े क्षेत्र में इसकी सफलता को लेकर आरंभ में संशय बना हुआ था। डॉ एकीका सिंह और टीम के अथक परिश्रम से इस केंद्र ने देश के सभी केन्द्रों में टॉप फाइव जगह बनायी है। आईवीएफ को लेकर लोगों में पहले से ज़्यादा जागरूकता आयी है। इसे और बढ़ाये जाने की ज़रूरत है। मुख्य अतिथि एमएलसी रवि शंकर सिंह पप्पू ने कहा की मऊ में आधुनिक चिकित्सा को जन्म देने का श्रेय शारदा नारायन हॉस्पिटल को जाता है। चिकित्सिकीय क्षेत्र में हो रहे नवोन्मेष के माध्यम से ग्रामीण गरीबों तक चिकित्सिकीय सुविधा पहुंचाने का यह प्रयास निरन्तर अग्रगामी बना रहे। कार्यक्रम में अतिथिओं का स्वागत एसएनएच निदेशक डॉ संजय सिंह ने किया। इस दौरान डॉ एकीका सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से दस वर्षो के सफर को बताया। कार्यक्रम में पैरामेडिकल के विद्यार्थियों ने नृत्य एवं नाटक के माध्यम से आईवीएफ की विसंगतियो पर प्रकाश डाला। पुरुषार्थ सिंह ने स्वागत गीत एवं डॉ सुजीत सिंह ने कार्यक्रम का मनोहारी ढंग से संचालन किया। इस दौरान जगत नारायन सिंह, शारदा देवी, एडीएम अरुण कुमार सिंह, भाजपा नेता अशोक सिंह, डॉ मधुलिका सिंह, अजित सिंह, डॉ एससी तिवारी, किसान मोर्चा अध्यक्ष सचिन्द्र सिंह,आईएमए अध्यक्ष डॉ गंगासागर सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। इस बीच लायंस क्लब मऊ ने डॉ अजय मुर्डिया को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट किया।