अरबों रुपये के सहकारी घोटाले में नेपाल के पूर्व गृहमंत्री रवि लामिछाने गिरफ्तार

 

काठमांडू। अरबों रुपये के सहकारी घोटाले में नेपाल के पूर्व गृहमंत्री रवि लामिछाने को गिरफ्तार कर लिया गया है। रवि की गिरफ्तारी की खबर के साथ ही पार्टी मुख्यालय पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध में जमकर नारेबाजी की। पार्टी मुख्यालय से गिरफ्तार करके उन्हें पोखरा ले जाया जा रहा है, जहां रविवार को जिला अदालत में पेश किया जाएगा।

सहकारी घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष तथा पूर्व गृहमंत्री रवि लामिछाने के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया था। केंद्रीय अनुसंधान विभाग (सीआईबी) ने शुक्रवार की शाम को काठमांडू स्थित पार्टी मुख्यालय से रवि लामिछाने को गिरफ्तार किया। रवि की गिरफ्तारी की खबर पाकर पार्टी मुख्यालय पहुंचे समर्थकों ने विरोध में जमकर नारेबाजी की है। इसी के चलते पुलिस को लामिछाने को पार्टी मुख्यालय से बाहर ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रवि को गिरफ्तार करने के लिए सीआईबी के एसपी खुद पहुंचे थे। इसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से ही पोखरा ले जाया जा रहा है।