नई दिल्ली। 17 मार्च, 2022 को भारत का प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट, कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव के साथ एक स्पेशल ‘होली मिलन’ चैटरूम सेशन में होली के उत्सव की शुरूआत कर रहा है। उनके साथ भारत के जाने-माने कवि, कवि सम्मेलन में शिरकत करने वाले हैं। ये सभी कलाकार होली के मौके पर संगीत और कविता से सजी शाम के साथ आपको जोश भर देंगे!
यह सेशन शेयरचैट चैटरूम पर होगा, जहां दर्शक इन चर्चित कलाकारों के साथ संवाद करेंगे और कुछ भाग्यशाली दर्शक उन कलाकारों और कवियों के साथ ऑडियो के जरिये जुड़ पायेंगे। तो, फिर ट्यून करना ना भूलें और होली मिलन पर हमारे साथ होली का त्यौहार मनायें।