सनातनियों के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात होती है, जब कुंभ का आयोजन होता है। कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुपालन के साथ महाकुंभ हुआ तो भी मुख्य स्नानों पर लाखों श्रद्धालु गंगा में स्नान कर सकेंगे। कुंभ पुलिस ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है। एक लाख 94 हजार वर्ग मीटर एरिया में फैले गंगा के 107 घाटों पर शारीरिक दूरी के साथ श्रद्धालुओं को स्नान कराने की योजना है। हर श्रद्धालु को कुंभ के पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि महाकुंभ के दृष्टिगत मेला पुलिस एक मोबाइल एप बनाने जा रही है। इसमें हरिद्वार के सभी आश्रमों, धर्मशालाओं और होटलों की जानकारी मिलेगी। महाकुंभ में आने वाले यात्रियों को उसी ऐप पर अपनी सारी जानकारियां दर्ज करनी होगी। आईजी संजय गुंज्याल ने राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति और क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों के साथ महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की। इसमें आईजी ने कहा कि इस बार मेले में पुलिस के सीमित टेंट लगेंगे। पुलिस धर्मशालाओं और आश्रमों के भी कमरे लेगी और उसका भुगतान करेगी। कुछ पुरानी धर्मशालाओं का मेला पुलिस की ओर से जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा। मेला अवधि में पुलिस इनका प्रयोग करेगी।
राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने कहा कि सभी धर्मशाला प्रबंधक मेला प्रशासन को पूर्ण सहयोग करेंगे। सभी धर्मशालाओं में सीसीटीवी कैमरे और अग्निशमन यंत्र लगाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि धर्मशाला प्रबंधक एसपीओ के रूप में भी मेला प्रशासन को पूर्ण सहयोग करेंगे। मेला पुलिस और मेला प्रशासन के साथ मिलकर कुंभ मेले को संपन्न कराएंगे।
हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले के दौरान गंगा स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं की राज्य के बॉर्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग और एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे। सरकार की कोशिश होगी कि कोरोना की जांच के बाद ही श्रद्धालु स्नान के लिए आ पाएं। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जनजागरूकता को लेकर सरकार संतों और आश्रमों की भी सहायता लेगी। कुंभ मेले में आने वालों के लिये पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था, एन्ट्री प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था करनी होगी। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए कि लोग कोविड टेस्ट के बाद ही कुंभ स्नान के लिए आएं।
11 मार्च 2021 को पहला और 27 अप्रैल को होगा अंतिम शाही स्नान
हरिद्वार कुंभ 2021 का पहला शाही स्नान गुरुवार, 11 मार्च को होगा। इस दिन महाशिवरात्रि रहेगी। भारत रत्न मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित श्री गंगा सभा के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने सभी प्रमुख अखाड़ों से चर्चा के बाद हरिद्वार कुंभ 2021 के शाही स्नान और प्रमुख स्नान की तारीखें घोषित कर दी हैं।
शाही स्नान के दिन –
गुरुवार, 11 मार्च 2021 महाशिवरात्रि, सोमवार, 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या, बुधवार, 14 अप्रैल मेष संक्रांति और वैशाखी, मंगलवार, 27 अप्रैल चैत्र माह की पूर्णिमा।
प्रमुख स्नान के दिन –
गुरुवार, 14 जनवरी 2021 मकर संक्रांति, गुरुवार, 11 फरवरी मौनी अमावस्या, मंगलवार, 16 फरवरी बसंत पंचमी, शनिवार, 27 फरवरी माघ पूर्णिमा, मंगलवार, 13 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (हिन्दी नववर्ष), बुधवार, 21 अप्रैल राम नवमी।