राजधानी दिल्ली सहित पूरा देश है तैयार, कल साढे दस बजे प्रधानमंत्री करेंगे कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत

नई दिल्ली। वह पल आ गया। साल 2020 में लोग इंतजार करते रहे कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए वैक्सीन कब आएगा । अब वह दिन आएगा। कल यानी 16 जनवरी को सुबह साढे दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत कर रहे हैं। इसको लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्धन की अगुवाई में पूरा महकमा लगातार हर राज्य सरकार से लगातार संपर्क में है। जहां किसी प्रकार की कोई जरूरत हो, तो तुरंत उसे पूरा किया जाता है।

दिल्ली में भी इसको लेकर पूरी तैयार की जा चुकी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 81 साइट पर वैक्सीन लगाई जाएगी, एक साइट पर 100 लोगों को वैक्सीन लगेगी। एक सेंटर पर एक ही तरह की वैक्सीन लगेगी(कोविशील्ड और कोवैक्सीन में से)।

इससे एक दिन पूर्व ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली सरकार ने 16 जनवरी से कोरोना वायरस का टीका लगाए जाने की मुहिम की शुरुआत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और शहर में हर निर्धारित दिन पर 8,000 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक व्यक्ति को दो खुराक दी जायेगी। केन्द्र ने टीके की शीशी टूटने या अन्य कारण से उसके खराब होने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 10 प्रतिशत अतिरिक्त खुराक मुहैया करायी है। दिल्ली में कुल 2.4 लाख स्वास्थ्यकर्मियों ने टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया है और जल्दी ही और खुराक मिलने की संभावना है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में शनिवार को 81 केन्द्रों पर टीकाकरण शुरू होगा और कुछ दिनों बाद इनकी संख्या बढ़कर 175 और अंतत: 1,000 केन्द्रों तक पहुंचेगी।

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 15,590 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,05,27,683 हुई। 191 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,51,918 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,13,027 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,01,62,738 है।