Lockdown in Haryana : 3 मई से 7 दिन के लिए हरियाणा में पूर्ण लॉकडाउन

राज्य के सभी निजी और सरकारी कॉलेजों, कोचिंग सेंटर, आईटीआई, लाइब्रेरी, प्रशिक्षण संस्थानों को 31 मई तक बंद रखने का आदेश दिया है। सभी आंगनवाड़ी केंद्र और क्रेच भी 31 मई तक बंद रहेंगे।

चंडीगढं। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने रविवार को घोषणा कर दी है कि 3 मई से 7 दिन के लिए सारे हरियाणा में पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) रहेगा। जरूरी सेवाओं को छोडकर अन्य किसी को छूट नहीं दी जाएगा। हरियाणा में बढते कोरोना (COVID19 in Haryana) संक्रमण और इसके रोकथाम के लिए यह निर्णय लिया गया है।

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 3,92,488 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,95,57,457 हुई। 3,689 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,15,542 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,49,644 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,59,92,271 है।

राज्य में कोरोना संक्रमण दर 6.48 प्रतिशत, रिकवरी रेट 79.48 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 0.87 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिलों में कोरोना मामलों में बढ़त देखी जा रही है। खट्टर सरकार ने राज्य के सभी निजी और सरकारी कॉलेजों, कोचिंग सेंटर, आईटीआई, लाइब्रेरी, प्रशिक्षण संस्थानों को 31 मई तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही महिला और बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी आंगनवाड़ी केंद्र और क्रेच भी 31 मई तक बंद रहेंगे। राज्य की अर्थव्यवस्था और लोगों विशेषकर कामगारों की आर्थिक स्थिति प्रभावित न हो इसके लिए उद्योगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चलाने का निर्णय किया गया है।

रविवार को सोनीपत में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने यह भी कहा कि हमारा ऑक्सीजन का कोटा केंद्र द्वारा लगातार बढ़ाया जा रहा है। पहले हमें केंद्र से 161 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का कोटा मिलता था जिसे बढ़ाकर 257 मीट्रिक टन कर दिया गया है। ऑक्सीजन (Oxygen)की समस्या का काफी हद तक समाधान हो गया है।