दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री है और सुशांत राजपूत के केस के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है | कभी ड्रग केस में सुर्खियाँ बटोरते नजर आई तो जादातर अपनी फिल्मो के लिए चर्चा में बनी रही .
लोगो की अगर मने तो दीपिका सुशांत सिंह के केस के बाद से ही हमेसा मेंटल हेल्थ जैसे चीजों के लिए सामने आती दिख रही है | हलाकि दीपिका उस समय से मीडिया में जादा नजर आने लगी जब उन्हें ड्रग केस के लिए ED ने बुलाया था . तब से ही उनकी लोकप्रियता बढ़ गयी न सिर्फ भारत में बल्कि भारत के साथ – साथ विदेशों में भी लोग इनका नाम आचे तरह से जान गए थे |
दीपिका पादुकोण जो की एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है वो बीते लंबे वक्त से मेंटल हेल्थ के लिए काम कर रही हैं ,और इसके लिए चर्चा में भी बनी रहती है | दीपिका पादुकोण ‘लिव लव लाफ फाउंडेशन’ की संस्थापक भी हैं। वहीं कोविड काल में एक ओर जहां कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर मेंटल हेल्थ की समस्याएं भी बढ़ रही हैं। ऐसे में अब दीपिका ने मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन्स शेयर की हैं।
कोरोना काल में लोग वैसे ही परेशां है क्युकी न ही वो बहार जा सकते है न ही gym जा सकते है जो आजकल के लये बहुत ही जरुरी है या यु मान ले की आज कल के युवाओ के जीने का जरिया बाण चूका है , वैसे जाई और तरीके है जिससे हम घर पर रह के ही फिट रेह सकते है | परंतु ऐसा कोई कर नहीं पा रहा है . और ईएसआई वजह से लोग परेशान हो रहे है |
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले एक पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में दीपिका पादुकोण ने वेरीफाइड मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन्स शेयर किए हैं। दीपिका के पोस्ट में फोन नंबर और ईमेल आईडी भी दिए गए हैं। दीपिका के इस पोस्ट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट करते हुए अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं।