West Bengal : बंगाल में हो गया तय, तीसरी पर तृणमूल सरकार !

टीएमसी रुझानों में अब 191 सीटों पर आगे चल रही है। 292 सीटों पर वोटिंग हुई थी, जिसके चलते बहुमत के लिए 147 सीटों की ही जरूरत है। इस लिहाज से देखें तो टीएमसी आसानी से बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election 2021) में वोटों की गिनती हो रही है। अब तक जिस प्रकार से चुनाव परिणाम और सीटों के रूझान आए हैं, उससे यह तय हो गया है कि पश्चिम बंगाल में तीसरी बार तृणमूल कांग्रस (TMC) की सरकार बनेगी। तमाम केंद्रीय नेताओं द्वारा पूरी ताकत लगाने के बावजूद भाजपा (BJP) को विपक्ष से ही संतोष करना होगा। टीएमसी रुझानों में अब 191 सीटों पर आगे चल रही है। 292 सीटों पर वोटिंग हुई थी, जिसके चलते बहुमत के लिए 147 सीटों की ही जरूरत है।

मतगणना के प्रारंभिक रूझानों में तृणमूल कांग्रेस को बहुमत मिल चुका है। यहां भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से झटका लगता दिखाई दे रहा है। अभी तक आए रुझानों की माने तों तृणमूल कांग्रेस को 191 सीटें मिलती दिख रही है जबकि बीजेपी 96 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।

सबसे अहम बात यह रही है कि इस चुनाव में कई जाने माने चेहरे अभी वोटों की गिनती में पीछे चल रहे हैं। सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) अपनी ही सीट पर पिछड़ती दिख रही हैं। वह नंदीग्राम (Nandigram) सीट से अपने पुराने सिपहसालार रहे शुभेंदु अधिकारी के मुकाबले 8,000 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं।

राज्यसभा सांसद रहे स्वप्न दासगुप्ता तारकेश्वर सीट से पिछड़ते दिख रहे हैं। शुरुआती रुझानों में तारकेश्वर सीट से स्वपन दासगुप्ता 3 हजार से ज्यादा वोटों से पिछड़ते दिख रहे हैं। चुनचुरा विधानसभा सीट से भाजपा कैंडिडेट लॉकेट चटर्जी (Locket Chatterjee) शुरुआती रुझानों में पिछड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला टीएमसी के वर्तमान विधायक असित मजूमदार से है। उनके अलावा केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) भी टॉलीगंज सीट से पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर टीएमसी के अरूप बिस्वास उनके मुकाबले आगे चल रहे हैं।