नई दिल्ली। काशी ही नहीं संपूर्ण भारत के लिए आज इतिहास की अनमोल धरोहर बनेगा। इस जीवंत धरोहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व को समर्पित करेंगे। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने उत्तर प्रदेश की नगरी और अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंच चुके हैं पीएम मोदी। वह बाबा कालभैरव पहुंच चुके हैं। वहां से दर्शन-पूजन करने के बाद करीब 12 बजे काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेगे।
लोकार्पण के लिए देश की अलग-अलग नदियों से लाए गए जल को गंगाजल में मिलाकर विधि-विधान से पूजा करने के बाद पीएम मोदी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का हर एक हिस्सा सज-धजकर पूरी तरह तैयार है। बता दें कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का पूजन काशी विद्वत परिषद के मार्गदर्शन में होगा।