नई दिल्ली। भारत के नाम एक और गर्व की मजबूत डोर बांधी है हरनाज कौर संधू ने। हरनाज ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम कर लिया है। यह खिताब 21 साल पहले लारा दत्ता ने जीता था। भले ही इंतजार लंबा था, लेकिन आज भारत के लिए गर्व की खुशी विरल है। आखिर हरनाज ने International स्तर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल कर हिंदुस्तान का नाम रौशन किया है।
कौन हैं हरनाज कौर संधू
21 साल की हरनाज संधू का जन्म सिख परिवार में हुआ है। फिटनेस और योग में उनकी रुचि है। 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था। उन्होंने 2019 में फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया था. काफी समय से वो ग्लैमर वर्ल्ड में काफी एक्टिव रही हैं। एक्टिंग में हरनाज कौर संधू का जौहर आने वाली पंजाबी फिल्म यारा दिया पू बरन और बाई जी कुट्टंगे में दिखेंगी।