सुना है कभी ट्री हाउस के बारे में?

अटलांटा के पास पीटर बहूथ ने जंगली इलाके में एक जमीन खरीदी और वहां एक छोटा सा ट्री हाउस बना डाला। यह करीब 8 फीट का बताया जा रहा है।

नई दिल्ली। एक रिपोर्ट के मुताबिक पीटर बहूथ अपने ट्री हाउस से मोटी कमाई कर रहे हैं। इस काम के लिए उन्होंने अपनी नौकरी तक छोड़ दी। बता दें कि पीटर ने अपने ट्री हाउस को रेंट पर देते है, और उससे कम से कम एक रात का किराया करीब 31 हजार रुपये रखा हुआ है। मजेदार बात ये है कि इतना किराया होने के बावजूद उनके यहां लोगों की लंबी भीड़ लगी रहती है, क्योंकि उनके ट्री हाउस में सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं, जिसमें खूबसूरत फर्नीचर तक शामिल है