नागालैंड
नगालैंड के तुएनसांग इलाके में गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने AFSPA को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा की मोदी जी ने इन 9 वर्षों में पूरे उत्तर-पूर्व में शांति स्थापना के लिए बहुत सारा काम किया है।आज नगालैंड का एक बड़ा हिस्सा AFSPA से मुक्त हुआ है। मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले 3-4 वर्षों में हम पूरे नगालैंड को AFSPA से मुक्त कर देंगे।मैं आप सभी लोगों को 2014 से पहले के नगालैंड की याद दिलाना चाहता हूं। लोग गोलीबारी और रक्तपात से त्रस्त थे, लेकिन मोदी सरकार ने शांति समझौतों को साइन कर नगा शांति वार्ता को आगे बढ़ाया और आज नगालैंड शांति के साथ विकास की राह पर आगे बढ़ा है।
मोदी जी ने इन 9 वर्षों में पूरे उत्तर-पूर्व में शांति स्थापना के लिए बहुत सारा काम किया है।
आज नगालैंड का एक बड़ा हिस्सा AFSPA से मुक्त हुआ है।
मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले 3-4 वर्षों में हम पूरे नगालैंड को AFSPA से मुक्त कर देंगे।
– श्री @AmitShah pic.twitter.com/6pjjkW35lk
— BJP (@BJP4India) February 21, 2023
शाह ने आगे कहा की नगालैंड की इस धरती पर आप सभी ने मेरा पारंपरिक तरीके से स्वागत किया, इसके लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं।मैं आज नगालैंड के सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अपनी भाषा को महत्व दीजिए और बच्चों को अच्छे तरीके से सिखाइए।गृह मंत्री ने बीजेपी के काम गिनवाते हुए लोगों से वोट करने की अपील की और कहा की चुनाव से पहले ईएनपीओ ने पूर्वी नगालैंड के लोगों की समस्याओं को उठाते हुए चुनावों के बहिष्कार का आह्वान किया था। हमने ईएनपीओ के साथ चर्चा की है और समझौता अपने अंतिम चरण में है। पीएम मोदी ने पिछले 9 साल में क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए कई फैसले लिए हैं. इससे हिंसक घटनाओं में 70% की कमी आई है, सुरक्षा कर्मियों के हताहत होने में 60% की कमी आई है, और क्षेत्र को सुरक्षित बनाने वाली नागरिक मौतों में 83% की कमी आई है। हमने पिछले 8 वर्षों में 53 विकास परियोजनाओं को पूरा किया है और अन्य 142 परियोजनाओं को पूरा किया है। अकेले नागालैंड के लिए पाइपलाइन में हैं। इस चुनाव में हमारा समर्थन करें और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त बीमा कैप को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर देंगे।
Support us in this election and I assure you that we will increase the free insurance cap under Ayushman Bharat from Rs 5 lakh to Rs 10 Lakh.
– Shri @AmitShah pic.twitter.com/f5YOKd9jCA
— BJP (@BJP4India) February 21, 2023