नई दिल्ली। देश में भले ही अग्निवीरों को लेकर बवाल मचाया जा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार लगातार अपनी योजना पर काम कर रही है। बहुत जल्द ही इसकी पूरी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का निर्णय लिया, दो बलों में भर्ती के लिए अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष की छूट दी गई। अग्निवीर के पहले बैच के लिए आयु में अधिकतम आयु सीमा से 5 वर्ष की छूट होगी।
इसकी सूचना केंद्रीय गृहमंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की गई है।
The Ministry of Home Affairs (MHA) decides to reserve 10% vacancies for recruitment in CAPFs and Assam Rifles for Agniveers.
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) June 18, 2022
उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से की गई इस घोषणा के बाद युवाओं के मन में उठी कई शंकाओं का समाधान हो सकता है।
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से कहा गया था कि पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी, इसलिए प्रधानमंत्री ने ‘अग्निपथ योजना’ में उन युवाओं की चिंता करते हुए पहले वर्ष उम्र सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 साल से 23 साल करने का संवेदनशील निर्णय लिया है।
पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी, इसलिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने ‘अग्निपथ योजना’ में उन युवाओं की चिंता करते हुए पहले वर्ष उम्र सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 साल से 23 साल करने का संवेदनशील निर्णय लिया है।
— Amit Shah (@AmitShah) June 17, 2022