गृहमंत्रालय ने की घोषणा, अग्निवीरों को यहां मिलेगी 10 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा

नई दिल्ली। देश में भले ही अग्निवीरों को लेकर बवाल मचाया जा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार लगातार अपनी योजना पर काम कर रही है। बहुत जल्द ही इसकी पूरी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का निर्णय लिया, दो बलों में भर्ती के लिए अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष की छूट दी गई। अग्निवीर के पहले बैच के लिए आयु में अधिकतम आयु सीमा से 5 वर्ष की छूट होगी।

इसकी सूचना केंद्रीय गृहमंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की गई है।

उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से की गई इस घोषणा के बाद युवाओं के मन में उठी कई शंकाओं का समाधान हो सकता है।

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से कहा गया था कि पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी, इसलिए प्रधानमंत्री ने ‘अग्निपथ योजना’ में उन युवाओं की चिंता करते हुए पहले वर्ष उम्र सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 साल से 23 साल करने का संवेदनशील निर्णय लिया है।