Youth, बॉन्डिंग बनाने में समय दें, फिर नंबर बिना मांगे ही मिल जाएगा

किसी भी लड़की से उसका फोन नंबर डायरेक्ट मांगे। एक झटके में मिलते ही नहीं। उसके साथ बॉन्डिंग बनाएं। फिर कॉन्टेक्ट नंबर पर आएं।

नई दिल्ली। सबसे पहले ज़ेहन में यह बात बिठा लें कि दोस्ती, प्यार एक झटके में भी होता है। हर बार ऐसा ही हो यह जरूरी नहीं। फिल्मों में तो ऐसा होता है। वहां यह राह बहुत आसान लगती है। असल ज़िंदगी हमेशा ऐसी नहीं होती। कॉलेज, ऑफिस में किसी लड़की का कॉन्टेक्ट नंबर सीधा मांग लिया तो ऐसी की तैसी भी हो सकती है। लड़की से उसका कॉन्टेक्ट नंबर लेने के लिए कुछ गुर होते हैं। उन्हें सीखिए और सभ्य दिखें और बनें। अरे..अरे यह कोई मुश्किल काम नहीं है। आप बेकार में ही घबरा रहे हैं। इतना डरे नहीं।

अरे आप दिल्ली वाले हैं, आपके लिए लड़की का फोन नंबर लेना कोई बड़ी बात नहीं है। पर नंबर तो ले लेंगे आप, लेकिन डायरेक्ट लड़की से नंबर लेना मुश्किल है। सोचिए, बिना जान पहचान के कोई लड़की आपको फोन नंबर क्यों देगी? जबदस्ती लेंगे तो यहां-वहां से उसका नंबर मिल तो जाएगा, लेकिन अपनेपन की गारंटी नहीं।

  •  लड़की से ही डायरेक्ट फोन नंबर मांगे। जब वो आपसे बात करें, आपकी बातों पर रिस्पान्ड करे , मुसकुराएं या आई कान्टेक बनाए। नंबर मांगने के ये हैं बेस्ट सिचुएशन।
  • अचानक नंबर नहीं मांगें। जब वह आपसे बातें करे, तब बातों में मांग लीजिए।
  • डायरेक्ट की जगह बातों में लें। यह कह सकते हैं आप अच्छी लड़की हैं, मैं आप फोन नंबर अपने पास रख लेता हूं
  • यह भी कह सकते हैं कि अच्छा लग रहा आपके साथ टाइम स्पेंड करना। क्या हम दोबार मिलें?
  • दोबारा मिलकर आपको भी अच्छा लगेगा। मुझे मिस कॉल दें और मेरा नंबर फलां फलां है।
  • नेक्सट कब मिल रहें हैं?