आइडियल आईपीआर प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने की पुलिस के साथ छापेमारी, ग्रेट व्हाइट ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के काफी नकली माल बरामद

नई दिल्ली। बाजार में नामी कंपनियों के नाम पर नकली माल का कारोबार करने वालों के खिलाफ  आइडियल आईपीआर प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड  ने एक और कार्रवाई की है। उत्तरी जिले के वजीराबाद थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के साथ आइडियल आईपीआर प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड  की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की और हजारों की मात्रा में नकली माल की बारामदगी की है। इस कार्रवाई में ग्रेट व्हाइट ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर बाजार में बेचे जा रहे हजारों नकली उत्पाद को बरामद किया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के बाद से नकली माल बनाने वाले और बेचने वालों में खौफ होने की बात कही जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रेट व्हाइट ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आइडियल आईपीआर प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड  को सूचना मिली कि कुछ लोग नकली माल बाजार में बेच रहे हैं। एजेंसी ने इसकी सूचना एकत्र की। उसके बाद पुलिस उपायुक्त कार्यालय को गोपनीय सूचना दी गई। उपायुक्त कार्यालय के निर्देश पर एसीपी तिमारपुर, सीनियर इंसपेक्टर प्रदीप कुमार सिंह के साथ एजेंसी के लोगों ने वजीराबाद थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान वजीराबाद पुलिस थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव से मोनू कुमार जो कि स्टॉक का काम करता था और राजू गुप्ता जो कि एसेंबल का काम करता था, को हिरासत में लिया गया। ग्रेट व्हाइट ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के कई उत्पाद हजारों की संख्या में बरामद की गई है।