फसल बीमा योजनाओं की जागरूकता के लिए किसानों के लिए सघन जागरूकता अभियान चला रही इफको-टोकियो

 

नई दिल्ली। भारत के सहकारी संघों के पूर्ण स्वामित्व वाली इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोओपरेटिव (इफको) और जापान स्थित विश्व की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों में शुमार टोकियो मरीन ग्रुप के बीच 51:49 का साझा उपक्रम इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (इफको-टोकियो) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ (पीएमएफबीवाई- PMFBY) और मौसम आधारित पुनर्गठित फसल बीमा योजना (आरडब्ल्यूबीसीआईएस – RWBCIS) पर उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में सघन जागरूकता चला रही है।

गौरतलब है कि एक अग्रणी जनरल इंश्योरेंस कंपनी के तौर पर इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड सरकार द्वारा अधिकृत फसल बीमा क्रियान्वयन कंपनी भी है।
जागरूकता अभियान के अंतर्गत कम्पनी अभी तक खरीफ और रबी सीजन के लिए इन योजनाओं की जानकारी देने वाले पर्चे (पैम्फलेट), पोस्टर और बैनर बांटने के अलावा इन दोनों फसल बीमा योजनाओं पर पाठशालाओं और कार्यशालाओं का आयोजन करा चुकी है।

इफको-टोकियो इन दोनों योजनाओं पर उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के अग्रणी अखबारों में जागरूकता सामग्री छपवाने के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी किसानों और उनके परिजनों तक सूचनाएं साझा कर रही है। इसके अलावा फसल बीमा योजनाओं से जुड़ी टी-शर्ट, टॉप और चाबी के छल्ले भी किसानों के मध्य इन योजनाओं की जागरूकता के लिए वितरित किए गए हैं।

एक विशेष फसल बीमा जागरूकता अभियान के तहत, कंपनी ने 2024-25 के रबी सीजन में शामिल राज्यों में जगह-जगह सीमेंट की बेंचें लगवाई हैं और दीवारों पर पेंटिंग बनाई हैं, जिन पर फसल बीमा योजनाओं की जानकारी साझा की गई है।

वर्ष 2016 में लॉन्च हुई कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की प्रमुख योजना पीएमएफबीवाई निष्फल बुआई एवं बीजारोपण से लेकर फसल कटाई तक किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाते हुए फसल हानि होने पर पीएमएफबीवाई किसानों को प्रचालन मार्गदर्शिका के अनुसार आंकलित वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

भारत के किसानों के बीच फसल बीमा की जागरूकता एवं सुलभता को बढ़ाने के उद्देश्य से पीएमएफबीवाई के तहत ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ पहल को शुरू किया गया। 1 फरवरी से 15 मार्च तक चला ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ अभियान उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में रबी सीजन में चलाया गया।

‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ और फसल बीमा पाठशाला आयोजनों के अंतर्गत इफको-टोकियो फसल को नुकसान से होनी वाली हानि से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना (RWBCIS) में नामांकन कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

अभियान का मुख्य उद्देश्य व्यापक जागरूकता फैलाना और बीमा पालिसी को बीमित किसानों हाथों में सौंपना है।

पॉलिसी किसानों के द्वार तक पहुंचाने के अलावा भारत की अग्रणी बीमा कंपनी फसल बीमा के विभिन्न विशेषताओं और लाभों के बारे में किसानों को शिक्षित कर रही है। बीमा क्लेम की प्रक्रिया के बारे में भी किसानों को बताया जा रहा है।

इन पहलों का उद्देश्य फसल बीमा के दस्तावेजों को घर पर ही पहुंचाकर किसानों की सशक्त करना, और पॉलिसी से संबंधित उनके प्रश्नों का समाधान कर विश्वास बढ़ाना है। इफको-टोकियो ने उत्तर प्रदेश के जिन 20 जिलों में जागरूकता अभियान चलाया है, उनमें अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, अमरोहा, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बदायूं, गोंडा, झाँसी, महोबा, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, और सुल्तानपुर शामिल हैं।