नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की टीम 202 रन बनाकर ऑल आउट हुई। के.एल. राहुल ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज मार्को जेनसेन ने 4 विकेट लिए।
भारत के लिए कप्तान केएल राहुल ने 50, रविचंद्रन अश्विन ने 46, मयंक अग्रवाल ने 26 और हनुमा विहारी ने 20 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जैनसन ने चार, डुआने ओलिवियर ने 3 और कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए। कप्तान केएल राहुल टेस्ट में 13वीं फिफ्टी लगाने के बाद आउट हो गए। उन्हें मार्को जैनसन ने कगिसो रबाडा के हाथों कैच कराया। राहुल ने 133 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 50 रन बनाए।
2ND TEST. 7.5: M Shami to K Petersen (11), 4 runs, 26/1 https://t.co/TIfO06B6x8 #SAvIND
— BCCI (@BCCI) January 3, 2022
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी शुरू हो गई है। मोहम्मद शमी ने एडेन मार्करम को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई है। मार्करम ने 7 रन बनाए।