Breaking News, सीएम अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना संक्रमित, कइयों को करानी होगी जांच

अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद सीएम ने ट्वीट कर दी है। संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। जिसे देखते हुए घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना का तांडव किस कदर है, इसका अंदाज़ा इससे भी लग सकता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अब कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए है। डॉक्टरों की सलाह पर उन्होनें घर में ही खुद को आइसोलेशन में डाल लिया है।

चिंता की बात यह भी है कि हाल की दिनों में अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पंजाब में राजनीतिक सभा को संबोधित किया है। सैंकड़ों लोगों से मिले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उन सभी लोगों को कोरोना टेस्ट करवाना होगा, जो अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आये हैं। और तो और, अभी दिल्ली विधानसभा का सत्र भी चल रहा है।

अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद सीएम ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। जिसे देखते हुए घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें। इसके साथ ही अपना परीक्षण करवाएं।

हाल ही में केजरीवाल ने अपनी पार्टी के प्रचार के लिए गोवा और पंजाब जैसे चुनावी राज्यों में कई दौरे किए हैं। पिछले साल अप्रैल में, केजरीवाल की पत्नी सुनीता संक्रमित हो गई थीं। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आईसोलेट कर लिया था।

दिल्ली आपदा प्रबंध प्राधिकरण की बैठक

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली आपदा प्रबंध प्राधिकरण (डीडीएमए) की आज बैठक होगी। इसमें कोरोना के मौजूदा हालात की समीक्षा के साथ इससे निपटने के लिए आगे की कार्ययोजना तैयार होगी। अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के मानकों पर इस वक्त दिल्ली रेड जोन में पहुंच गई है। नियमत: लॉकडाउन की स्थिति है। हालांकि, अभी ज्यादातर मामले गंभीर नहीं हैं। अस्पतालों में भी अभी बेड खाली हैं। इस सबके बारे में चर्चा करने और आगे पैदा होने वाले हालात का आकलन कर ग्रैप की सख्तियों को बढ़ाने या येलो अलर्ट जारी रखने पर फैसला होगा।