मध्यप्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा,वायुसेना के 2 योद्धा सुखोई-30 और मिराज 2000 क्रैश

मध्य प्रदेश के मुरैना में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए।जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव अभियान में भारतीय वायुसेना की मदद करने का निर्देश दिया है।


मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि मुरैना के कैलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।बता दे सूत्रों के मुताबिक दोनों विमान अभ्यास कर रहे थे उन्होंने मध्यप्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी,लेकिन बसुबह साढ़े पांच बजे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके बाद दो पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए है.लेकिन कुल 3 पायलट विमान में मौजूद थे ऐसे मे एक हेलीकॉप्टर तीसरे पायलट की लोकेशन पर पहुंच रहा है।यहीं नहीं हादसे के बाद वायुसेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी है, जो दुर्घटना के पीछे के कारणों का पता लगाएगी.