नई दिल्ली। विश्व मलेरिया दिवस पर केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत ने विभिन्न सरकारी रणनीतिक हस्तक्षेपों और अभिनव समाधानों की मदद से 2030 तक मलेरिया को खत्म करने के अपने लक्ष्य की दिशा में विशाल कदम उठाए हैं। लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि इस दिवस पर सभी को मलेरिया मुक्त भारत के लिए अपनी लड़ाई को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए।
India with the help of various Govt strategic interventions & innovative solutions has taken giant strides towards its target of eliminating Malaria by 2030.
On this #WorldMalariaDay, let's pledge to strengthen our fight for Malaria Mukt Bharat. pic.twitter.com/MR4XHvlmwV
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 25, 2023
उल्लेखनीय है कि विश्व मलेरिया दिवस, मलेरिया को नियंत्रित करने और इसे जड़ से खत्म करने के वैश्विक प्रयास के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए 25 अप्रैल को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत अफ्रीका से हुई थी। साल 2007 में विश्व स्वास्थ्य सभा का 60 वां सेशन आयोजित हुआ था, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रस्ताव रखा था कि अफ्रीका में मनाए जाने वाले मलेरिया दिवस को विश्व स्वास्थ्य मलेरिया दिवस में बदल दिया जाए। साल 2008 से 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है।