नई दिल्ली। दुनिया के तमाम देशों में जितना टीका इस्तेमाल होता है, उसका करीब 60 प्रतिशत केवल भारत आपूर्ति करता है। निर्मला सीतारमण ने विभाग के अतिरिक्त सचिव सज्जन सिंह यादव की पुस्तक ’इंडियाज वैक्सीन ग्रोथ स्टोरी’ का विमोचन करते हुए कहा कि विश्व टीकाकरण में योगदान देना देश के ‘डीएनए’ में है।
निर्मला सीतारमण ने कहा, दशकों से भारत ने उल्लेखनीय योगदान दिया है। दुनिया में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी टीकों में लगभग 60 प्रतिशत भारत में बनते हैं। देश ने लॉकडाउन के दौरान भी कोविड-19 टीकों का उत्पादन किया। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 208.57 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
While launching the book, FM Smt. @nsitharaman that the discussion on #vaccine finds vast resonance in the area of #PublicHealth. She said that it is an Everyman’s book on what India has achieved in terms of vaccination. (3/9) pic.twitter.com/dA61tOwQN5
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) August 17, 2022
वहीं, हम गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण की बात करें, तो भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,608 नए मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार (18 अगस्त) को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटों में जहां 12,608 नए केस सामने आए हैं, वहीं 16,251 लोगों कोरोना से ठीक हुए हैं। भारत में कोरोना रिकवरी रेट 98.58 प्रतिशत है। देश में फिलहाल दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.48 फीसदी है।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/LZItZHtR3L pic.twitter.com/I8dUC0QMnC
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 18, 2022