IPL 2021 : आईपीएल में होगा दमदार प्रदर्शन: कुलदीप यादव

कोई भी टीम घरेलू मैदान के मुताबिक खिलाड़ियों का चयन करती है। किसी भी टीम को घरेलू मैदान में खेलना रास आता है। हमारी टीम का मजबूत पक्ष बल्लेबाजी है और चेन्नई की पिच काफी धीमी है। ऐसे में रन बनाने में मुश्किल होती है - कुलदीप

नई दिल्ली। यदि आपमें आत्मविश्वास और जुनून है, तो आप कोई भी मंजिल हासिल कर सकते हैं। इसके साथ मेहनत कीजिए, तो सफलता मिलनी मुश्किल नहीं होती है। इसी सोच के साथ भारतीय क्रिकेटर और लेग स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) क्रिकेट (Cricket) के मैदान में उतरते हैं। कुछ समय से लय भले ही बिगडी हो, लेकिन कुछ कर गुजरने का जज्बा सातवें आसमान पर है।

बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को उम्मीद है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वह जल्द ही अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए मैदान में उतर कर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के बाद कुलदीप को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में एक टेस्ट और दो एकदिवसीय में मौका मिला लेकिन टेस्ट में वह ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सकें और एकदिवसीय में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। आईपीएल (IPL) में 45 मैचों में 40 विकेट लेने वाले कलाई के इस लेग स्पिनर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि आईपीएल के इस सीजन में अभी सिर्फ तीन मैच हुए है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही टीम (अंतिम-11) में मौका मिलेगा और मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा। कुलदीप ने कहा कि टीम से अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के जुड़ने से उन्हें निजी तौर पर काफी फायदा हुआ और वह मानसिक रूप से मजबूत हुए है।

बता दें कि केकेआर को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 38 रन से हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों में टीम की दूसरी हार के बाद मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भी अंतिम 11 में बदलाव करने के संकेत दिए थे। भारत के लिए सात टेस्ट, 63 एकदिवसीय और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले कुलदीप ने कहा कि केकेआर पूरी तरह से संपूर्ण है और जल्द ही टूर्नामेंट में वापसी करेगी। फ्रेंचाइजी ने हरभजन के साथ हरफनमौला शाकिब अल हसन को टीम में शामिल कर इसे और मजबूत बनाया है।

अपने एक इंटरव्यू में लेग स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा कि भज्जू पा (हरभजन) के टीम से जुड़ने के बाद मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है। मैं उनसे कई चीजें पूछता हूं। आपके साथ किसी अनुभवी खिलाड़ी के होने से फायदा होता है। वह मुझे कौशल सुधारने के साथ-साथ मानसिक तौर पर कैसे मजबूत होने के बारे में बताते है।
उन्होंने कहा कि अगर आप हमारी टीम को देखेंगे तो फेंचाइजी ने सभी जरूरतों को पूरी करने की कोशिश की है। टीम में हरभजन सिंह और शकिब अल हसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी जुड़े है। हमारी टीम मजबूत है, बल्लेबाजी में भी हमारे पास अनुभव है। हम संपूर्ण टीम की तरह है।