नई दिल्ली। क्या आम और क्या खास, कोरोना की दूसरी लहर देश में किसी को नहीं छोडने वाली हैं। देश की राजधानी सहित सुदूर गांव में भी कोरोना का कहर दिखाई पड रहा हैं। ऐसे में ताजा खबर यह है कि अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Ex PM Dr Manmohan Singh) हुए कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स (AIIMS) की ओर से जानकारी दी गई है कि वे दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Ex PM Dr Manmohan Singh) की कोरोनो संक्रमित (COVID Positive) होने की खबर सुनते ही लोग उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करने लगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पूर्व प्रधानमंत्री का हालचाल पूछा और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) के सभी कार्यकर्ता अपने पूर्व प्रधानमंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता के जल्दी होने की कामना करते हैं।
I am deeply concerned to learn that Dr. Manmohan Singh is unwell & has been hospitalised. On behalf of all of us in the Congress Party I send my good wishes to him for a speedy & complete recovery. – Congress President, Smt. Sonia Gandhi
— Congress (@INCIndia) April 19, 2021
राजधानी दिल्ली (Delhi) की बात करें, तो यह कोरोना (COVID19) संक्रमण की दर काफी अधिक है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 23,686 नए कोविड मामले, 21,500 रिकवरी और 240 मौतें दर्ज़ की गई। हरियाणा में आज 6,842 नए कोविड मामले और 33 मौतें दर्ज़ की गई; कुल मामले 3,63,813 हो गए हैं जिसमें 3,448 मृत्यु शामिल हैं। चंडीगढ़ में आज 612 COVID19 मामले और 4 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामले 34,546 हो गए हैं जिसमें 417 मौतें शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,695 नए कोविड मामले, 593 रिकवरी और 13 मौतें दर्ज़ की गई। आज जम्मू और कश्मीर में 1,516 नए कोविड मामले, 813 रिकवरी और 6 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामले 1,48,208 हो गए, मरने वालों का आंकड़ा 2,063 पर है।
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 12,897 नए COVID-19 मामले, 6,836 रिकवरी और 79 मौतें दर्ज़ की गई। राजस्थान में 11,967 नए #COVID19 मामले, 2,408 डिस्चार्ज / रिकवरी और 53 मौतें दर्ज़ की गई।
वहीं, हम देश के दूसरे प्रदेशों की बात करें, तो पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 8,426 नए COVID-19 मामले, 4,608 डिस्चार्ज और 38 मौतें दर्ज़ की गई। गोवा में आज 940 नए COVID19 मामले और 17 मौतें दर्ज़ की गई, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 68,152 हो गई है; मरने वालों का आंकड़ा 900 पर है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 58,924 नए मामले सामने आए हैं। 52,412 लोग डिस्चार्ज हुए और 351 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।