Omicron in Delhi : दिल्ली में भी कंफर्म हुआ ओमीक्रॉन का पहला मरीज, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने की पुष्टि

राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल में कुछ संदिग्ध मरीज भर्ती थे। उनकी जीनोम सिक्वेसिंग की रिपोर्ट आ गई। ओमीक्रॉन की पुष्टि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की ओर से कर दी गई है। यह व्यक्ति तंजानिया से आया हुआ है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओेमीक्रॉन का पहला मरीज कंफर्म कर दिया गया है। यह मरीज दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती था। जिन 12 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए बाहर भेजे गए थे, उसी में एक व्यक्ति की जांच में पुष्टि हुई है कि वह व्यक्ति ओमीक्रॉन संक्रमित है। यह व्यक्ति तंजानिया से आया था।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई है। उन्होंने कहा है कि जो बाहर से आ रहे हैं उनका टेस्ट किया जा रहा है।अभी तक 17पॉजिटिव मरीज LNJP में भर्ती हैं,6 उनके संपर्क वाले हैं। 12लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई जिसमें से 1 ओमीक्रोन का मरीज़ लग रहा है।फाइल रिपोर्ट कल आएगी। हम कह सकते हैं कि दिल्ली में पहला ओमीक्रोन केस है। ये ओमीक्रोन मरीज़ तंजानिया से आया हुआ है। उनको हमने अलग से वार्ड में आइसोलेट किया हुआ है।


वहीं, देश में कोविड संक्रमण की बात करें, तो देश में पिछले 24 घंटों में 8,895 नए कोविड मामले सामने आए हैं और 2,796 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इस वक्त देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 99,155 पहुंच गया है, जबकि 6,918 लोग कोरोना से ठीक हुए है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस वक्त देश में कोरोना को कुल मामले 3,46,33,255 हो गए हैं तो वहीं कुल मौतों का आंकड़ा 4,73,326 हो गया है, जबकि अब तक 1,27,61,83,065 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।