नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का असर खेल पर भी पड़ रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व प्रस्तावित क्रिकेट मैच नहीं खेलेगी। यह निर्णए कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर ही किया गया है। इसकी पुष्टि बीसीसीआई के सचिव जय शाह द्वारा की गई है। सचिव जयशाह की ओर से कहा गया है कि बीसीसीआई ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को बताया है कि भारतीय क्रिकेट टीम तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मुकाबले के लिए यात्रा करेगी। बाकी के चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले बाद की तारीखों में खेले जाएंगे।
बता दें कि तय दौरे के मुताबिक, पहला टेस्ट 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाता। ऐसे में टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाली थी। लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के चलते भारतीय टीम अब टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा। जबकि दक्षिण अफ्रीका दौरे का हिस्सा रहे चार T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को तय तारीख पर नहीं खेला जाएगा।