IPL 2021: आईपीएल मैच के तारीखों की हुई घोषणा, 30 मई को होगा फाइनल

आईपीएल संचालन परिषद के घोषित कार्यक्रम के अनुसार, मैचों का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में किया जाएगा। लीग चरण में कुल 56 मैच होंगे जिनमें से चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु 10-10 जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे।

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों को बे्रसब्री से इंतजार था कि आईपीएल मैच कब से शुरू होगा ? किस दिन सेमीफाइनल होगा और कब हम फाइनल मैच देख पाएंगे ? इन तमाम सवालों का जवाब रविवार को मिल गया। आईपीएल की ओर से इस सीजन के लिए पूरा डिटेल साझा कर दिया गया है। आईपीएल संचालन परिषद ने जो कार्यक्रम तैयार किया है, उसके अनुसार मैचों का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में किया जाएगा।

आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी, जिसमें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा। यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग चरण में कुल 56 मैच होंगे जिनमें से चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु 10-10 जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा कि पिछले साल यूएई में सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ टूर्नामेंट के सुरक्षित और सफल आयोजन के बाद बीसीसीआई स्वदेश में सभी खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ आईपीएल के आयोजन के प्रति आश्वस्त है। टूर्नामेंट में 11 दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे। दिन के मैच दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट से जबकि रात के मैच शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि वह दो साल के बाद देश में टूर्नामेंट का सफल आयोजन करने में सफल रहेगा। टूर्नामेंट के दौरान मैचों में दर्शकों की मौजूदगी पर फैसला नहीं लिया गया है। कुल 51 दिनों में 60 मैच खेले जाएंगे। पूरे एक सीजन के ब्रेक के बाद आईपीएल की भारत में वापसी होगी। इस आईपीएल को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था। यह मुंबई का पांचवां आईपीएल खिताब था। बता दें कि आईपीएल 2021 के लिए नीलामी हो चुकी है।

असल में, भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के केसों की वजह से आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में किया गया था। बीसीसीआई ने यूएई संग मिलकर सफलतापूर्वक इसका आयोजन करवाया था।