COVID19 Update : क्या लौट रहा है कोरोना, आंकड़ा हुआ फिर 46 हजार के पार

कई रिपोर्ट तीसरी लहर की आशंका जता रही। कई राज्य उसके लिए तैयारी भी कर रहे हैं। ऐसे में एक दिन में 46 हजार से अधिक नए केस और 607 लोगों की मौत क्या कहता है ? हर कोई यही पूछ रहा है, कहीं तीसरी लहर का काउंटडाउन शुरू तो नहीं हो गया है ?

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक संक्रमण के मामले में बेहद कम आ रहे थे। लेकिन गुरुवार को आंकड़ा फिर से 46 हजार के पार हो गया है। मौत की संख्या भी बढ़ी है। दूसरी ओर, कई राज्यों में वैक्सीन को लेकन महावैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है। विशेषज्ञ पहले ही कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दे चुके हैं।

गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उसके अनुसार, देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.63% और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.58% है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,164 नए मामले आए, 34,159 रिकवरी हुईं और 607 लोगों की कोरोना से मौत हुई। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,87,283 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,31,29,378 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं और टीम-9 के साथ राज्य में कोविड संक्रमण के संदर्भ में भी बैठक की। महाराष्ट्र में 5,031 नए कोविड मामले, 4,380 रिकवरी और 216 मौतें दर्ज़ की गई।
वहीं, मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि महावैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन 25 तारीख को प्रदेश में 24,20,374 लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज़ लगी। इसमें से 18,79,387 लोगों को पहली डोज़ लगी और 5,40,987 लोगों को दूसरी डोज़ लगी। अब तक मध्य प्रदेश में 65% लोगों को वैक्सीन की डोज़ लग गई है। आज महावैक्सीनेशन अभियान का दूसरा दिन है और हमें उम्मीद है कि आज 10 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगे। आज प्रयास रहेगा कि ज़्यादातर लोगों को दूसरी डोज़ लगे।