कंगना मिला लापता धनदेव के परिवार से, दिलाया मदद का भरोसा

कुवैत में 12 जून ​को लगी आग में मजदूरों की आवासीय इमारत में आग लगने से कई भारतीय मजदूरों की जलकर मौत हो गई थी। इस आग की घटना के बाद हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला का धनदेव भी रहता था, जिसका 24 जून के बाद से लापता है।

नई दिल्ली। कुवैत में हुई आग की घटना में हिमाचल प्रदेश का धनदेव भी रहता है। इस घटना के बाद से ही धनदेव लापता है। इस बाबत हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत धनदेव के परिवार से मिलीं और मदद का भरोसा दिलाया। कंगना ने इस बारे में कहा, हम इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं। हमने केंद्र से भी बात की है… हमें कुवैत में गायब हुए व्यक्ति का मोबाइल नंबर चाहिए और हमें यह भी विवरण चाहिए कि वह किस कंपनी के लिए काम करता था। मैंने आज उनके परिवार से बात की… उनके परिवार के सदस्य हमें जल्द ही ये सारी जानकारी देंगे और तब यह स्पष्ट हो जाएगा कि वह कुवैत में ही थे। अभी तक, इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि वह कुवैत में ही थे।

धनदेव की जानकारी
लापता धनदेव मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के बडसू का रहने वाले है, पिछले 17 दिनों से कुवैत में लापता है। जानकारी के अनुसार धनदेव पिछले 7 सालों से कुवैत में मोटर मैकेनिक का काम करता है और समय-समय पर घर आता जाता रहता था। 9 महीने पहले बीते साल धनदेव अपने पिता के देहांत पर घर आया था। वहीं, पिता के क्रिया कर्म के बाद वह फिर से काम करने के लिए कुवैत चला गया था।