कंझावला कांड:अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ मौत की वजह का खुलासा

देश की राजधानी दिल्ली में न्यू ईयर की रात एक खौफनाक हादसा था जिसमें दिल्‍ली के कंझावला इलाके में नए साल की रात 5 लड़कों ने 20 साल की लड़की अंजली को 14 किलोमीटर तक अपनी गाड़ी से घसीटा जिसके बाद लड़की की दर्दनाक मौत हो गई।अब इस मामलें में अंजली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है साथ ही दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बड़ी जानकारी साझा की।


उन्होंने बताया कि मृत महिला के पोस्टमॉर्टम की प्रोविजनल रिपोर्ट से पता चलता है कि मृत्यु से पहले की चोटें, सदमा और रक्तस्राव और शरीर को घसीटना मौत का कारण था। शरीर पर ऐसी कोई चोट नहीं पाई गई है जो यौन उत्पीड़न का संकेत दे,यहीं नहीं उन्होनें आगे कहा कि एक चश्मदीद का पता चला जिसका बयान दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच के दौरान कुछ और तथ्यों की पुष्टि कर रही है।वहीं दूसरी तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतक लड़की के परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने की घोषणा की और ट्वीट कर लिखा कि पीड़िता की माँ से बात हुई।बेटी को न्याय दिलवायेंगे। बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे।उनकी माँ बीमार रहती हैं। उनका पूरा इलाज करवायेंगे।पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवज़ा देंगे और सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है। भविष्य में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम पूरा करेंगे।