देश की राजधानी दिल्ली में न्यू ईयर की रात एक खौफनाक हादसा था जिसमें दिल्ली के कंझावला इलाके में नए साल की रात 5 लड़कों ने 20 साल की लड़की अंजली को 14 किलोमीटर तक अपनी गाड़ी से घसीटा जिसके बाद लड़की की दर्दनाक मौत हो गई।अब इस मामलें में अंजली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है साथ ही दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बड़ी जानकारी साझा की।
Provisional report of post mortem of the deceased woman reveals antemortem injuries, shock & haemorrhage & dragging of the body being causes of death. No such injury found on the body that may suggest sexual assault: Sagar Preet Hooda, Special CP Law & Order, Delhi pic.twitter.com/gUX4rK4uJz
— ANI (@ANI) January 3, 2023
उन्होंने बताया कि मृत महिला के पोस्टमॉर्टम की प्रोविजनल रिपोर्ट से पता चलता है कि मृत्यु से पहले की चोटें, सदमा और रक्तस्राव और शरीर को घसीटना मौत का कारण था। शरीर पर ऐसी कोई चोट नहीं पाई गई है जो यौन उत्पीड़न का संकेत दे,यहीं नहीं उन्होनें आगे कहा कि एक चश्मदीद का पता चला जिसका बयान दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच के दौरान कुछ और तथ्यों की पुष्टि कर रही है।वहीं दूसरी तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतक लड़की के परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने की घोषणा की और ट्वीट कर लिखा कि पीड़िता की माँ से बात हुई।बेटी को न्याय दिलवायेंगे। बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे।उनकी माँ बीमार रहती हैं। उनका पूरा इलाज करवायेंगे।पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवज़ा देंगे और सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है। भविष्य में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम पूरा करेंगे।
Kanjhawala death case | Delhi CM Arvind Kejriwal says that compensation of Rs 10 lakhs will be given to the family of the deceased woman. We will ensure the woman gets justice, he adds. pic.twitter.com/bF3fSOMPK3
— ANI (@ANI) January 3, 2023