जम्मू-कश्मीर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बारामूला के डैगर युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें द्रास सेक्टर जाना था। मगर खराब मौसम के कारण उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी है।
On Kargil Vijay Diwas, President Kovind laid a wreath at the Dagger War Memorial, Baramulla, Jammu & Kashmir, to pay tributes to all soldiers who sacrificed their lives in defending the nation. pic.twitter.com/0ZheR8KIZr
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 26, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देशवासियों की ओर से अमर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी है। एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा; “हम उनके बलिदानों को याद करते हैं। हम उनके पराक्रम को याद करते हैं। आज, कारगिल विजय दिवस पर हम उन सभी को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने हमारे देश की रक्षा करते हुए कारगिल में अपने प्राणों की आहूति दी। उनकी बहादुरी हमें हर दिन प्रेरणा देती है।
We remember their sacrifices.
We remember their valour.
Today, on Kargil Vijay Diwas we pay homage to all those who lost their lives in Kargil protecting our nation. Their bravery motivates us every single day.
Also sharing an excerpt from last year’s ’Mann Ki Baat.’ pic.twitter.com/jC42es8OLz
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2021
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कारगिल युद्ध- हम सबके लिए एक भावनात्मक क्षण था। दुर्गम परिस्थितियों का सामना करते हुए तिरंगे की शान के लिए तमाम वीर सैनिकों ने इस युद्ध में अपनी जान की बाजी लगा दी थी। #कारगिल_विजय_दिवस के अवसर पर तिरंगे की शान के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सभी सैनिकों को नमन।
कारगिल युद्ध- हम सबके लिए एक भावनात्मक क्षण था। दुर्गम परिस्थितियों का सामना करते हुए तिरंगे की शान के लिए तमाम वीर सैनिकों ने इस युद्ध में अपनी जान की बाजी लगा दी थी।#कारगिल_विजय_दिवस के अवसर पर तिरंगे की शान के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सभी सैनिकों को नमन।
जय हिंद। pic.twitter.com/6dfy7Uc1qP
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 26, 2021
कारगिल विजय दिवस के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद स्मृति वाटिका में कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गुवाहाटी में मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कारगिल वॉर मेमोरियल पर कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ಕಾರ್ಗಿಲ್ ವಿಜಯ್ ದಿವಸದ ಅಂಗವಾಗಿ ಇಂದು ಬೆಂಗಳೂರಿನ ರಾಷ್ಟ್ರೀಯ ಸೈನಿಕ ಸ್ಮಾರಕಕ್ಕೆ ತೆರಳಿ ಹುತಾತ್ಮ ವೀರ ಯೋಧರಿಗೆ ಗೌರವ ನಮನ ಸಲ್ಲಿಸಲಾಯಿತು.
On #KargilVijayDiwas, visited at National Military Memorial and paid homage to all those who lost their lives in Kargil protecting our nation. pic.twitter.com/kv8FjuIh0t
— B.S. Yediyurappa (@BSYBJP) July 26, 2021