मुंबई। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी और बॉलीवुड की अभिनेत्री सुष्मिता सेन की तस्वीरों को लेकर बीतें दिनों सोशल मीडिया पर खूब सारी बातें हुईं। दोनों की शादी की बातें भी होने लगी। अचानक ललित मोदी ने अपने प्रोफाइल में सुष्मिता सेन की फोटो हटा दी, तो नई बहस शुरू हुई। फैन्स हैरान हैं कि आखिर यह क्या? कहीं ब्रेकअप तो नहीं ? सभी जानना चाहते हैं कि आखिर कुछ दिन पहले अपने रिश्ते को पब्लिक करने के बाद आखिर ललित मोदी ने यह बदलाव क्यो किया है।
असल में, फैन्स मीडिया पर लिख रहे हैं कि ललित मोदी ने अपना बायो बदल दिया है। क्या उनका और सुष्मिता का ब्रेकअप हो गया है?ललित मोदी ने सुष्मिता संग अपने साथ ही बायो में एक्ट्रेस का नाम और उनके साथ अपनी डीपी लगाई थी, लेकिन अब ललित मोदी ने बायो से अदाकारा का नाम हटा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने उनके साथ वाली डिस्प्ले पिक्चर भी बदल दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम के बायो में लिखा था- ‘आखिरकार मैं अपनी पार्टनर इन क्राइम के साथ नया जीवन शुरू करने जा रहा हूं। मेरा प्यार सुष्मिता सेन।’ अब ललित ने सब कुछ हटा दिया है और सुष्मिता की डीपी हटाकर अपनी अकेले की फोटो लगा ली है जिसपर ‘इंडियन प्रीमियर लीग फाउंडर’ लिखा हुआ है।
कहा जा रहा है रिश्ता टूटने की वजह अदाकारा के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल हैं। दोनों को ब्रेकअप के बाद भी अक्सर पार्टी करते हुए स्पॉट किया जाता है।अब ब्रेकअप की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो ये दोनों ही जानते होंगे। हालांकि अभी तक इसपर दोनों का कोई बयान नहीं आया है।