English सीखना हुआ बेहद आसान, Google ने किया है आपके लिए ये तैयार

आपकी जरूरत है अंग्रेजी सीखने की। इसके लिए गूगल सर्च ने नया ऑप्शन आपके लिए तैयार किया है। गूगल पर साइन अप करें। बताए गए स्टेप्स को पूरा करें और आपके लिए सबकुछ आसान हो जाएगा।

नई दिल्ली। हर भाषा खास होती है। हां, रोजगार की भाषा के रूप में अंग्रेजी की स्वीकार्यकता बढ़ती जा रही है। इसलिए सभी के लिए जरूरी हो रहा है कि वो अगं्रेजी सीखे। लोगों की इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखकर सर्च इंजन गूगल ने भी खास तैयारी की है।
बस कुछ स्टेप आप फॉलो करें और आप अंग्रेजी सीख सकते हैं। Google Search ने एक नए फीचर को ऐड किया है।इससे आप रोज नए वर्ड्स सीख पाएंगे। इसके लिए आपको साइन-अप करना होगा। गूगल ब्लॉग पोस्ट के अनुसार गूगल ट्रेंड्स में सबसे ज्यादा introvert इंग्लिश मीनिंग को सर्च किया गया। इसके बाद integrity को सर्च किया गया। कंपनी ने ये भी कहा कि ये Lens और Search के लिए ये नए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर को ऐड कर रही है. इसे Multitask Unified Model (MuM) का यूज करते यूज करते ऐड किया जा रहा है।

Google Search का सब्सक्रिप्शन लेना बहुत आसान है। Ttutorial tips for english learning सभी यूजर्स को साइन अप करने के लिए Google सर्च में किसी भी अंग्रेजी शब्द की परिभाषा को देखना होगा और फिर राइट साइड में Bell आइकन पर क्लिक करना होगा। Google ने कहा कि, ‘इंग्लिश सीखने वालों और फ्लूएंटली इंग्लिश बोलने वालों दोनों के लिए समान रूप से तैयार किए गए शब्द हैं, और जल्द ही आप अलग-अलग डिफिकल्ट लेवल को चुनने में सक्षम होंगे।’
सितंबर में दुनिया भर में, Google रुझानों के अनुसार -खोज की गई अंग्रेजी परिभाषाएं “इंट्रोवर्ट” थीं और इसके बाद “इंटीग्रिटी” थी। Google ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि हमने ध्यान में रखते हुए लोगों के लिए एक आसान सुविधा बनाई है जो न केवल आपको अलग-अलग शब्दों के बारे में जानने में मदद करेगा, बल्कि आपकी जिज्ञासा को भी जगाती है।