Lockdown in Delhi : हाय री दिल्ली, भोजन से अधिक शराब की चिंता

लोगों को जान की चिंता है। भोजन की चिंता है। लेकिन, दिल्ली में जिस प्रकार से आज शराब की दुकानों पर कतार में काफी लोग दिखे, उससे तो यही लगता है कि दिल्ली के लोगों की सबसे अधिक चिंता शराब की है।

नई दिल्ली। जैसे ही दिल्ली सरकार (Delhi Govt) की ओर से एक सप्ताह की बंदी की खबर आई, राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानों (Wine Shop) पर लोगों की भीड उमड पडी। पूरी दिल्ली में शायद ही कोई ऐसी दुकान शेष हो, जहां शराब खरीदने की भीड न हो। जबकि, किराना की दुकान आदि पर सामान्य दिनों की तरह लोग दिख रहे हैं। लॉकडाउन की घोषणा के बाद शराब की दुकानों के बाहर शराब खरीदने के लिए लोग लाइन में खड़े दिखे।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली के सभी नागरिकों से मेरी अपील है कि इस लॉकडाउन का पूरे अनुशासन के साथ पालन करें, ये फ़ैसला हमने आप लोगों की सुरक्षा के लिए ही लिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि पिछली हर बार की तरह इस बार भी आप मेरा साथ ज़रुर देंगे। हम मिलकर इस स्थिति का मुकाबला करेंगे और ज़रुर जीतेंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं अपने सभी प्रवासी भाईयों से अपील करना चाहता हूँ, ये छोटा सा लॉकडाउन (Lockdown) है, दिल्ली छोड़कर ना जाएं। मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही केस कम होने लगेंगे और हमें ये लॉकडाउन बढ़ाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।

ऐसे में तो यही लगता है कि दिल्ली के लोगों की सबसे अधिक चिंता शराब (Wine) की है। जैसे शराब ही जिंदगी है। दिल्ली: दिल्ली में 6 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद केंद्रीय भंडार पर लोग राशन और जरूरी सामान खरीदने के लिए लाइन में खड़े दिखे। एक व्यक्ति ने कहा, ”6 दिन तक सामान की कमी न हो इसलिए हम सामान लेने आए हैं।”