मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुसीबत काफी बढ़ गई है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। कुछ दिन पहले ही उनके वकील को भी गिरफ्तार कर जांच एजेंसियां दिल्ली ला चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि अनिल देशमुख पर अब शिकंजा इस कदर कस चुका है, उन्हें इससे छुटकारा पाने में काफी मशक्कत करनी होगी।