Maharashtra COVID Update : कोई कोताही नहीं, वीकेंड पर पूरी तरह लॉकडाउन

स्वयं मुत्रयमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना टीका लगवाकर यह संदेश देने की कोशिश भी कि है कि जब आपकी बारी आए, बेहिचक टीका लगवाएं। कारण यही कोरोना से बचने का सबसे कारगर उपाय है।

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना अपनी पूरी स्पीड से पैर पसार रहा है। राजधानी मुंबई सहित कई दूसरे शहरों में स्थिति सरकार के चिंताजनक है। इसलि महाराष्ट्र सरकार ने इन प्रभावित जिलों में वीकेंड पर पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बीते कई दिनों से लोगों को सचेत कर रहे थे। उन्होंने कई बार आग्रह भी किया कि आप लोग अपने व्यवहार में अंतर लाए। कोरोना के लिए जारी जरूरी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करें। जब स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती दिखी तो राज्य सरकार ने कई जिलों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी। इसके साथ ही स्वयं मुत्रयमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना टीका लगवाकर यह संदेश देने की कोशिश भी कि है कि जब आपकी बारी आए, बेहिचक टीका लगवाएं। कारण यही कोरोना से बचने का सबसे कारगर उपाय है।

बता दें कि महाराष्ट्र औरंगाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड पर पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया है। नागपुर के कॉटन मार्केट में लोग सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए। 15 मार्च से शुरू होने वाले एक सप्ताह के लॉकडाउन से पहले बड़ी संख्या में लोग बाजार में पहुंचे हैं।

कोरोना के देशव्यापी स्थिति की बात करें, तो भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,58,39,273 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,40,635 सैंपल कल टेस्ट किए गए। देश के कुछ राज्‍यों में प्रति दिन आधार पर कोरोना मामलों की अधिक संख्‍या दर्ज की जा रही है। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में प्रतिदिन कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के सामने आये नये मामलों में इन राज्‍यों का समग्र योगदान 85.6 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23,285 नये मामले दर्ज किये गए। महाराष्ट्र में दैनिक आधार पर सबसे अधिक 14,317 (61.48 प्रतिशत) नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसके पश्चा्त केरल में 2,133 तथा पंजाब में 1,305 नये मामले दर्ज हुए।