फ़िल्म पठान के मेकर्स को लगा बड़ा झटका,HD प्रिंट के साथ फिल्म पठान ऑनलाइन हुई लीक

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ आज रिलीज हुई है लेकिन रिलीज से पहले ही पठान के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है क्योंकि ऐसी खबर आ रही है कि फ़िल्म को HD प्रिंट के साथ ऑनलाइन लीक कर दिया गया है.शाहरुख खान के फैन्स इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और फ़िल्म की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से ही शुरू हो गई थी.


अब ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि ठीक रिलीज से एक दिन पहले ही फ़िल्म को कुछ वेबसाइट पर लीक कर दिया गया है जैसे कि Filmyzilla और Filmy4wap नाम के वेबसाइट पर अब यह फ़िल्म HD प्रिंट में मौजूद है.ऑनलाइन लीक होने की वजह से फ़िल्म मेकर्स को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है.वही दूसरी तरफ पठान’ निर्माता यश राज फिल्म्स ने ट्वीट कर प्रशंसकों से सिनेमाघरों में फिल्म देखने को कहा है.उन्होंने ट्वीट कर लिखा किसबसे बड़े एक्शन तमाशे के लिए तैयार हैं? सभी से विनम्र अनुरोध है कि वे किसी भी वीडियो को रिकॉर्ड करने, उन्हें ऑनलाइन साझा करने और कोई स्पॉइलर देने से परहेज करें। पठान का अनुभव केवल सिनेमाघरों में करे.