Tv Show : ‘मेरे साईं’ के तुषार दल्वी ने बताया लिंग समानता का महत्व

नई दिल्ली। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का ‘मेरे साईं : श्रद्धा और सबुरी’ पिछले कई वर्षों से अपनी रोचक कहानी से दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। इस शो में वर्तमान ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि शिर्डी के लोग औद्योगीकरण के चलते हुए बदलाव के अनुसार खुद को ढाल रहे हैं, लेकिन इसमें साईं बाबा (तुषार दल्वी) उनके मार्गदर्शक बने हुए हैं। वर्तमान ट्रैक में अपनी तमाम जरूरी सीख के साथ-साथ साईं बाबा लैंगिक समानता का महत्व भी बता रहे हैं।

साईं बाबा का रोल निभा रहे तुषार दल्वी लैंगिक असमानता के मुद्दे पर अपने विचार बताते हुए कहते हैं, “हमें अपने समाज की इज्जत करनी चाहिए और नियमों का पालन करना चाहिए, लेकिन तभी जब वो नियम सभी के लिए समान हों। ऐसा माना जाता है कि जब ईश्वर, पुरुष और स्त्री के बीच फर्क नहीं करता है, तो हमें भी ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है। सभी को मर्द और औरत की समान रूप से इज्जत करनी चाहिए और समाज में एक बेहतर संतुलन बनाने के लिए सभी के लिए एक जैसे नियम होने चाहिए।”