Michael Jackson : चाहे कितनी भी कर लो तैयारी, मौत को आकर ही रहेगी

पॉप स्टार माइकल जैक्सन किसी परिचय के मोहताज नहीं। नेम-फेम हो जाने के बाद मौत और बुढ़ापा से इतना डर लगने लगा कि डॉक्टरों की फौज अपने लिए खड़ी कर ली। लेकिन, जब 25 जून 2009 को मौत आई, तो किसी को कानों कान भनक न लगी और वो आज ही के दिन 13 साल पहले विदा हो लिए।

नई दिल्ली। 25 जून, 2009 की तारीख थी। ठीक आज से 13 साल पहले। जिस दिन दुनिया के मशहूर पॉप स्टार सिंगर माइकल जैक्सन इस दुनिया से विदा हो गए थे। उनके प्रशंसकों को यह यकीन करना उस समय मुश्किल हो रहा था, क्योंकि मेडिकल साइंस की बदौलत माइकल जैक्सन अपने बुढ़ापे और मौत को मात देने के लिए डॉक्टरों और एक्सपर्ट की फौज खड़ा कर चुके थे। उन्होंने 12 डॉक्टर्स की टीम रखी थी, जो हमेशा उनके साथ रहती थी। ये टीम नियमित तौर पर उनकी जांच करती थी। लेकिन, होनी को भला कौन टाल सका है।

50 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ था। उनके निधन की खबर से सभी सकते में गए थे। कहा जाता है कि ड्रग के ओवरडोज की वजह से ही माइकल जैक्सन की मौत हुई थी।उनके घरवालों ने माइकल की हत्या करने का आरोप भी लगाया, यही वजह रही कि एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार पॉप स्टार का पोस्टमॉर्टम करवाया गया।

आपको शायद जानकर आश्चर्य होगा कि माइकल जैक्सन बूढ़ा नहीं होना चाहते थे। वो डेढ़ सौ साल तक जिंदा रहना चाहते थे। किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी न आने पाए, इसके लिए हमेशा अपने साथ ऑक्सजीन सिलेंडर तक रखते थे। और तो और, मौत का खौफ इतना कि खाने को पहले लैब में चेक करवाते थे। जिंदगी में जरा सी लापरवाही उन्हें बर्दाश्त नहीं।

माइकल का जन्म 29 अगस्त को अमेरिका के इंडियाना प्रांत के एक शहर गैरी में हुआ था। माइकल 1964 में अपने भाई के पॉप ग्रुप में शामिल हो गए थे। साल 1982 में अपनी एलबम ‘थ्रिलर’ निकाली। इस एल्बम के बाद से ही उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई और लोग उनके स्टाइल और गानों के दीवाने हो गए।