नई दिल्ली। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने एक बार और अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाया है। महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में मेजबान श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इससे पहले टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच में मेजबान टीम को 34 रन से हराया था।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ओपनर विष्मी गुणारत्ने के 45 और कप्तान चामरी अटापट्टू के 43 रन के दम पर श्रीलंका ने 7 विकेट पर 125 रन बनाए। श्रीलंका के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने दो विकेट चटकाए जबकि राधा यादव, पूजा वस्त्रकार और हरमनप्रीत कौर ने एक एक विकेट लिया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शनिवार को दांबुला में 39 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 8 चौके लगाए। मंधाना टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज (पुरुष एवं महिला) बन गई हैं। हरमनप्रीत ने पूर्व भारतीय महिला कप्तान मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हरमनप्रीत अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। हरमप्रीत के अब 123 मैचों में 2372 रन हो गए हैं, जबकि मिताली के 2364 रन थे।