Mohan Bhagawat Covid Positive : संघ प्रमुख मोहन भागवत हुए काॅरोना पाॅजिटिव, देश में है संक्रमण तेज

देश में कोरोना संक्रमण की गति विकराल रूप धारण कर चुकी है। कई राज्यों ने अपने यहां जरूरी प्रतिबंध और व्यवस्था की है। संघ प्रमुख मोहन भागवत को संक्रमित होने के बाद नागपुर में भर्ती कराया है।

नई दिल्लीं। देश में कई नामचीनों कोरोनेा पाॅजिटिव (Covid Positive) होने के बाद नया नाम आया है संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) का। उन्होंने अपना टेस्ट करवाया और कोरोना पाॅजिटिव (Covid Positive) रिपोर्ट आई। डाॅक्टरों की सलाह पर उन्हें उन्हें नागपुर (Nagpur) में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संघ (RSS) ने ट्वीट कर कहा, ‘आरएसएस के सरसंघसंचालक आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मौजूदा समय में उनमें कुछ हल्के लक्षण दिख रहे हैं और एहतियाती उपाय के तौर पर और नियमित परीक्षण करने के लिए उन्हें नागपुर किंग्सवे अस्पताल में भर्रती कराया गया है।’

दूसरी ओर देश में कोरोना संक्रमण (Covid19) की गति बढती जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई सहित दूसरे बडे शहरों में इसका प्रसार तेज हुआ है। सरकार की ओर से कोरोना उपयुक्त व्यवहार करने की अपील की जा रही है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 8,521 नए मामले सामने आए हैं। 5,032 लोग डिस्चार्ज हुए और 39 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 58,993 नए मामले सामने आए हैं। 45,391 लोग डिस्चार्ज हुए और 301 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

हरियाणा में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 2,994 नए मामले सामने आए हैं। 1,970 लोग डिस्चार्ज हुए और 11 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने कोरोना पर नजर रखी हुई है। कुछ सख्ती तो बरतनी पड़ेगी। हमने विचार किया है कि प्राथमिक और माध्यमिक कक्षा को हम 30 अप्रैल तक बंद रखेंगे। डर पैदा न किया जाए, सामान्य जीवन चलता रहे। इस बार ज्यादा मरीजों को अपने घरों में ही आइसोलेट किया जा रहा है।

जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) ने राज्य में बढ़ते कोविड संक्रमण पर स्वास्थ्य से जुड़े उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। पंजाब में पछले 24 घंटों में #COVID19 के 3,459 नए मामले सामने आए हैं। 2,518 लोग डिस्चार्ज हुए और 56 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 748 नए मामले सामने आए हैं। 327 लोग डिस्चार्ज हुए और 5 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,06,246 है। जिसमें 5,384 सक्रिय मामलें शामिल हैं।

उत्तराखंड सरकार ने हल्द्वानी, देहरादून और हरिद्वार में कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक की सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया है। झारखंड में रांची में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच प्रशासन के कर्मचारी जगह-जगह सावर्जनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं।