West Bengal Voting : कडी सुरक्षा के बीच पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान शुरू

कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 44 सीटों पर आज पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) में चौथे चरण (4th Phase) का मतदान (Voting) शुरू हो गया। केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से राज्य प्रशासन की विशेष हिदायत दी गई है कि मतदान के दौरान किसी प्रकार की हिंसा आदि की घटनाएं न हों। बीते चरणों के मतदान के दौरान हिंसा आदि की घटना सामने आई थी।

दक्षिण-24 परगना में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के चौथे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। पश्चिम बंगाल के टॉलीगंज से बीजेपी के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने टॉलीगंज के पोलिंग बूथ का दौरा किया। उन्होंने कहा,”मतदान में सब कुछ ठीक चल रहा है,कोई गड़बड़ी नहीं है। हमने TMC को भी वेबसाइट से फोटो लेकर दिखाया कि सब कुछ ठीक है। यहां से दीदी और TMC को हटाना हमारी चुनौती है।” अलीपुरद्वार से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सौरव चक्रवर्ती ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान किया।

बता दें कि विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में आज 44 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। दिनहाटा के कूच बिहार में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचे।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) के चौथे चरण (4th Pahse) के मतदान (Voting) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narndra Modi) ने मतदाताओं, खासकर युवाओं और महिलाओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की।

असल में, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) बेहद आक्रामक मूड में है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कई दूसरे बडे मंत्रियों को चुनावी प्रचार में लगाया गया है। कई राज्यों के मुख्यमंत्री लगातार यहां चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। दूसरे राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी संपर्क अभियान में अपनी सहभागिता दी हुई।