Mumbai News : महाराष्ट्र में आज है सियासी पारा हाई

महाराष्ट्र स्थापना दिवस के अवसर पर कई राजनीतिक आयोजन हो रहे हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज ठाकरे ने औरंगाबाद से रैली करने की इजाजत मांगी और कुछ शर्तों के साथ उन्हें मिल गई। हाल ही में हनुमान चालीसा को लेकर जिस प्रकार से उन्होंने आंदोलन खड़ा कर दिया है, उससे हिंदुत्व का वोट एकमुश्त उनके साथ जाने के डर से शिवसेना सकते में है।

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर से ठाकरे परिवार के इर्द गिर्द घूम रही है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने पुराने हिंदुत्व का राग अलाप दिया है। उनकी रैली को लेकर प्रशासन और सरकार की नजर है। दूसरी ओर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ यह दिक्कत है कि उनको कांग्रेस और राकांपा की नीतियों के हिसाब से चलना है। ऐसे में शिवसेना की पुराने लीक से हटकर सीएम ठाकरे को चलना पड़ रहा है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे आज औरंगाबाद में मेगा रैली करेंगे। इसके मद्देनज़र औरंगाबाद में तैयारियां की गई है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा है कि पुलिस सतर्क है कि कोई भी गड़बड़ी ना हो। रैली की अनुमति कुछ शर्तों के साथ दी गई है, लोगों से उम्मीद है कि वे सभी शर्तों का पालन करेंगे। अभी दो दिन बाद ईद है तो मेरी हिंदू और मुस्लिम भाईयों से अपील है कि शांति बनाने में आप सब सहयोग करें।

बता दें कि मुख्मंयत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र स्थापना दिवस पर मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

 

दूसरी ओर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि आज महाराष्ट्र दिवस है और मैं तमाम महाराष्ट्र के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। महाराष्ट्र के निर्माण के लिए जिन्होंने अपना जीवन दिया हम उन सभी हुतात्माओं का अभिवादन करते हैं।